सरायकेला: जिले के कपाली व सिनी ओपी प्रभारी बदले, जाने किसे कहा का मिला कमान…

Advertisements

Advertisements

सरायकेला: जिले के कपाली और सीनी ओपी प्रभारी का तबादला कर दिया गया है. सरायकेला पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जिलाआदेश जारी करते हुए कपाली और सीनी ओपी के प्रभारियों को बदल दिया गया है.
Advertisements

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जिलाआदेश जारी करते हुए कपाली ओपी के प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता का तबादला करते हुए उन्हें कांड्रा थाना में एएसआई पद पर नियुक्त किया गया है. कांड्रा थाना में प्रतिनियुक्त सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार को कपाली ओपी का प्रभारी बनाया गया है.
कपाली ओपी प्रभारी
संदीप कुमार
वही सीनी ओपी प्रभारी आलोक रंजन चौधरी को सरायकेला पुलिस केंद्र भेजा गया है. इनके स्थान पर चौका थाना से बिरजा कुजूर को सीनी ओपी का प्रभारी बनाया गया है.