सरायकेला: बोड़पाली व राजनाथडीह समीप तामाडूंगरी पहाड़ी में लगी आग, लोगों में डर का माहौल..
Advertisements
सरायकेला: थाना क्षेत्र अंतर्गत तामाडूंगरी पहाड़ी के जंगल में शुक्रवार शाम से आग लगी है. जो धीरे-धीरे फैल रही है. जंगल की आग के फैलने से आसपास के लोगों मे डर का माहौल व्याप्त है.
Advertisements
बताया जाता है कि सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत बोड़पाली, राजनाथडीह समीप तामाडूंगरी पहाड़ी के सूखे पत्तों में शुक्रवार शाम अंधेरा होने पर लोगों ने आग की लपटें देखी हैं. जो धीरे-धीरे फैलती जा रही है. फिलहाल आग बुझाने का कोई उपाय नहीं किया गया है. नतीजतन लोगों में डर का माहौल व्याप्त है.
बता दे तामाडूंगरी पहाड़ी के पास बस्ती में रह रहे लोगों ने जंगल में आग लगने की जानकारी आसपास के क्षेत्र के लोगों को दी है. फिलहाल आग बुझाने फायर बिग्रेड नहीं पहुंच सकी है.