सरायकेला : जिला पुलिस ने दुर्गा पूजा को लेकर गम्हरिया व आदित्यपुर में निकाला फ्लैग मार्च, पुलिस कर्मियों को दी चेतावनी, लापरवाही करते पकड़े जाने पर होगी सख्त कार्रवाई : एसपी….

0
Advertisements

सरायकेला : जिले में दुर्गा पूजा को लेकर जिला पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. गुरुवार को सरायकेला एसपी डॉक्टर विमल कुमार के नेतृत्व में गम्हरिया से लेकर आदित्यपुर तक फ्लैग मार्च निकाला गया. जिसमें जिला पुलिस एवं रिजर्व पुलिस फोर्स के साथ सरायकेला एसडीओ पारुल सिंह, गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार, सीओ गिरेन्द्र टूटी, गम्हरिया एवं आदित्यपुर थाना प्रभारी के साथ ट्रैफिक प्रभारी भी मौजूद रहे.

Advertisements

 

 

बता दे इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने क्षेत्र के पूजा पंडालों का निरीक्षण भी किया और लोगों से शांतिपूर्वक दुर्गा पूजा मनाने की अपील की. एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि पुलिस- प्रशासन की पहली प्राथमिकता श्रद्धालुओं एवं पूजा घूमने आने वाले लोगों को सुरक्षा प्रदान करना है. साथ ही विधि – व्यवस्था में यदि कोई खलल डालने का प्रयास करेगा तो उन्हें बक्सा नहीं जाएगा.

 

 

उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान मुश्तैदी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया. साथ ही चेतावनी दिया कि लापरवाही करते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

See also  आदित्यपुर : राजनगर के सरजमडीह जंगल में अवैध शराब भट्ठी ध्वस्त कर 700 लीटर जावा महुआ किया नष्ट

Thanks for your Feedback!

You may have missed