सरायकेला सिविल सर्जन ने मगध अस्पताल ,आदित्यपुर में एन आई सी यू का किया उद्घाटन
Advertisements
सरायकेला खरसावां :- रविवार को आदित्यपुर स्थित मगध सम्राट हॉस्पिटल में एनआईसीयू का उद्घाटन सरायकेला खरसावां जिला के सिविल सर्जन ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में एनआईसीयू ब्लॉक उद्घाटन होने से नवजात बच्चो को अब दूसरे अस्पताल का चक्कर नही लगाने पड़ेंगे। वहीं निर्देशक ज्योति सिंह ने कहा की इस अस्पताल में खास करके पत्रकारों को यह उनके परिवारों को विशेष प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जाएगी इस अवसर पर। मगध सम्राट के निर्देशक मीना देवी ,प्रब्धक ज्योति सिंह, सिविल सर्जन डा विजय कुमार, डा प्रमिला कुमारी, डा मीरा मुर्मू, डा अर्चना, डा नीलोफर , द सारायकेला खरसव्वन प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह उपस्थित रहेउपस्थित थे।
Advertisements