सरायकेला : उपायुक्त के अध्यक्षता मे कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न…

0
Advertisements

सरायकेला : जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के अध्यक्षता मे कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई. बैठक मे उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से जिला कल्याण पदाधिकारी श्री लक्ष्मण हरिजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी चांडिल, राजनगर एवं कुचाई तथा कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, भवन प्रमाण्डल, लघु सिचाई, खरकई, पेयजल यांत्रिक प्रमण्डल उपस्थित रहें.

Advertisements

 

 

बैठक के दौरान उपायुक्त नें कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे- पोस्ट मैट्रिक, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री रोज़गार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, बिरसा आवास निर्माण योजना, अल्पसंख्यक कब्रिस्तान चाहरदिवारी योजना, सरना स्थल घेराबंदी योजना, सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा कर उचित निर्देश दिये.

 

प्री मेट्रिक/पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति, बिरसा आवास निर्माण एवं कब्रिस्तान घेराबंदी / जाहेरस्थान घेराबंदी / आदिवासीकला केंद्र निर्माण योजना की समीक्षा कर शेष बचे कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने के दिए गए निदेश.

 

 

उपायुक्त ने समीक्षा के दौरान प्री मेट्रिक/पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति का समीक्षा करते हुए योजना से वंचित लाभुकों को आवंटन प्राप्त होते ही भुगतान करने के निर्देश दिए वही बिरसा आवास निर्माण के लंबित निर्माण कार्य को आगामी 05 सितम्बर तक पूर्ण करने तथा निर्माण कार्य मे गुणवाता की विशेष ध्यान रख अच्छे समग्रीयो का उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. समीक्षा क्रम मे उपायुक्त नें कब्रिस्तान घेराबंदी / जाहेरस्थान घेराबंदी / आदिवासीकला केंद्र निर्माण कार्य मे सुधरात्मक प्रगति लाने के निदेश दिए.

 

बैठक के दौरान उपायुक्त नें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत चयनित एजेंसी से तालमेल स्थापित करते हुए योजना अंतर्गत चयनित लाभुकों के बिच पशु वितरण कराने के निदेश दिए वही मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदन का नियमानुसार निष्पदन करने तथा एकरारनामा प्रक्रिया के कारण लंबित भुगतान को यथाशीघ्र निष्पदित करने के निदेश दिए.

 

See also  आदित्यपुर : टूसू-मकर मेला सेवा समिति शहरबेड़ा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 500 साड़ी और खिचड़ी का हुआ वितरण

 

इस दौरान उपायुक्त नें जिले मे संचालित छात्रावास के सम्बन्ध मे जानकारी लेकर सभी छात्रावास मे पेयजल, शौचालय, लाइब्रेरी, हॉल समेत अन्य मुलभुत सुविधाए प्रदान करने के निदेश दिए.

Thanks for your Feedback!

You may have missed