शादी की खुशी देखते ही देखते बदल गई मातम में, हल्दी के रस्म में पड़ा मातम का भंग…

Advertisements
Advertisements

डेस्क:- कुशीनगर जिले के नौरंगिया गांव में शादी की खुशी देखते ही देखते मातम में बदल गई, हुआ यूँ की शादी में हल्दी के मटकोड़ के समय रस्म को पूरा करने के लिए महिलाएं, लड़कियां और कुछ बच्चे कुएं पर पहुंचे. और एक साथ अधिक लोगों के पहुंचने के कारण अचानक कुएं पर बना स्लैब टूट गया और एक दर्जन से अधिक लड़कियां और महिलाएं कुएं में जा गिरीं. कुआं काफी गहरा है. पानी भी भरा था. इस घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोगों ने राहत-बचाव शुरू किया, हादसे में अब तक 13 लड़कियों और महिलाओं की मौत की खबर है. स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है. घटना के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है. शादी वाले घर में जहां कुछ समय पहले खुशियों से घर जगमगा रहा था, वहां अब चीख-पुकार मची हुई है. घटना के बाद कमिश्नर, डीआईजी, डीएम, एसपी ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य की जानकारी ली.

Advertisements
See also  मुख्तार के शूटर अनुज कनौजिया का एनकाउंटर, लेकिन कहानी अधूरी... क्या अब पत्नी लेगी गैंग की कमान? जानें पूरा मामला...

You may have missed