कुचाई में फिर सुरक्षा बलों को मिली सफलता, 25 आईडी बम बरामद
सरायकेला :- सरायकेला-खरसावां जिले में सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खिलाफ अभियान में एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से कुचाई प्रखंड के दलभंगा ओपी अंतर्गत रूगुडीह पंचायत में यह कामयाबी मिली है. पंचायत के नीमडीह गांव और किनिद्रा गांव के पांडुबुरू टोला में नक्सलियों द्वारा लगाए गए 25 से अधिक आईडी बम बरामद किए गए हैं. यह सफलता दलभंगा स्थित सीआरपीएफ की 157 एफ बटालियन और दलभंगा ओपी थाना की ओर से चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन में मिली है. हालांकि इस संबंध में अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. पिछले तीन सितंबर को कुचाई थाना के दलभंगा ओपी अंतर्गत रूगुडीह से डोडारदा जाने वाले कच्चे रास्ते में सुरक्षाबलों को सीरिज में लगाए गए 35 केन बम मिले थे. सभी केन बम 4 से पांच किग्रा के थे. जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में बम निरोधक दस्ते ने सभी केन बम को नष्ट किया था. आईईडी बम को सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों की ओर से प्लांट किए गए थे. सीरिज में लगाए गए ये बम काफी बड़ा नुकसान पहुंचा सकते थे.