कदमा, बिष्टूपुर और धतकीडीह की दुकानों में एसडीओ का छापा, गुटखा जब्त

0
Advertisements

जमशेदपुर । जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. बिष्टूपुर, कदमा और धातकीडीह क्षेत्र में चलाए गए इस अभियान के दौरान जुस्को स्कूल, एडीएलएस स्कूल, जमशेदपुर हाई स्कूल, करिमिया हाई स्कूल और सेंट मेरी बिष्टुपुर में दुकान, पानगुमटी में औचक छापेमारी की गई. मौके पर दो दुकानों से तम्बाकू उत्पाद जब्त करते हुए दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया. जांच दल में कार्यपालक दंडाधिकारी सुदीप्त राज, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मंजर हुसैन शामिल थे.

Advertisements

अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम ने कहा कि स्कूलों के आस-पास के क्षेत्रों में दुकान/पानगुमटी में तंबाकू, सिगरेट अथवा पान मसाला बेचने के साथ अन्य खाद्य सामग्री की जांच की जा रही. जांच में जिन दुकानों में तम्बाकू उत्पाद पाए गए, सम्बन्धित दुकानदार को आगे ऐसा करते पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गयी तथा जुर्माना वसूला गया है. स्कूलों के आस-पास तंबाकू उत्पाद की बिक्री करना प्रतिबंधित है. इसके अलावा भी बगैर चेतावनी के तंबाकू उत्पादों को बेचा जाना अवैध है. जब्त किए गए तम्बाकू उत्पाद का सीजर लिस्ट बनेगा और नष्ट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दुकानों में अवैध तरीके से बेचे जा रहे तंबाकू उत्पादों को लेकर जांच की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

See also  आदित्यपुर : रात होते ही सड़क पर शुरू हो जाती है रफ्तार का कहर, देर रात एक अनियंत्रित कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में एक युवक का पैर टूटा

Thanks for your Feedback!

You may have missed