चाकुलिया के सभागार में मुखिया पद हेतु 32 उम्मीदवारों के आवेदन की की गई संवीक्षा

Advertisements

चाकुलिया / जमशेदपुर (संवाददाता ):-अंचल कार्यालय चाकुलिया के सभागार में मुखिया पद हेतु 32 उम्मीदवारों के आवेदन की संवीक्षा की गई। संवीक्षा उपरान्त निर्वाची पदाधिकारी – सह- अंचल अधिकारी, श्रीमती जयवन्ती देवगम द्वारा सभी 32 उम्मीदवारों का नाम निर्देशन पत्र सही पाया गया, जिसे स्वीकृत किया गया। संवीक्षा के समय निर्वाची पदाधिकारी श्रीमती जयवन्ती देवगम के साथ सहायक निर्वाचन पदाधिकारी, कृष्णा सिंह मुण्डा, सविता सिन्हा, बेलमोती जोंको एवं मनोज महता उपस्थित थे।

Advertisements

प्रखण्ड कार्यालय ग्राम पंचायत सदस्य –

प्रखण्ड सभागार में ग्राम पंचायत सदस्य हेतु संवीक्षा की गई, जिसमें निर्वाची पदाधिकारी – सह- प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, श्री देवलाल उरांव द्वारा कुल 101 नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा की गई। जिसमें 73 नाम निर्देशन पत्र स्वीकृत एवं 28 नाम निर्देशन पत्र अस्वीकृत किए गए।

See also  सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी के इरादे से घुसा था घर में

You may have missed