सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से स्कूटी जा टकराई, चालक की मौत

closeup of the feet of a dead body covered with a sheet, with a blank tag tied on the big toe of his left foot, in monochrome, with a vignette added


चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के कोलकेरा गांव में सड़क किराने खड़े ट्रैक्टर को स्कूटी सवार ने पीछे से धक्का मार दिया. घटना के बाद स्कूटी सवार दिनेश गागराई को ईलाज के लिए चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां पर ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दिनेश के बारे में बताया जा रहा है कि वह कोलकेरा गांव का ही रहने वाला है. परिजनों का कहना है कि दिनेश की मामी अनुमंडल अस्पताल में भर्ती है. उसे दवाई पहुंचाने के लिए शुक्रवारकी रात गया हुआ था. लौटने के दौरान अंधेरा होने के कारण वह सड़क किनारे खड़ा ट्रैक्टर को नहीं देख सका था और पीछे से स्कूटी टकरा गई थी.

