सरयू राय ने जमशेदपुर से संबंधित कुल 97 सवाल पूछे, राज्य से संबंधित कुल 109 सवाल पूछे…

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- जमशेदपुर पश्चिम से एनडीए के उम्मीदवार सरयू राय ने पंचम झारखंड विधानसभा के सभी सत्रों में जमशेदपुर से संबंधित कुल 97 सवाल पूछे. ये सवाल मार्च 2020 से लेकर अगस्त 2024 के बीच के हैं और अल्पसूचित प्रश्न, तारांकित प्रश्न, ध्यानाकर्षण सूचना एवं निजी संकल्पों के विविध वर्गों में पूछे गये थे.

Advertisements
Advertisements
Advertisements

सरयू राय ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि उन्होंने राज्य से संबंधित कुल 109 सवाल पूछे. .ये सवाल भी अल्पसूचित प्रश्न, तारांकित प्रश्न, ध्यानाकर्षण सूचना एवं निजी संकल्पों की श्रेणी में शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि विधानसभा में विपरीत हालात में भी जनता से जुड़े मुद्दों को वह लगातार उठाते रहे. विधानसभा का सत्र कई दिनों तक चला ही नहीं. हो-हल्ला में ही पूरा दिन निकल जाया करता था. सही तरीके से काम नहीं होता था और दिन भर के लिए सदन स्थगित हो जाता था. इन सबके बावजूद इतने सवाल पूछे गये.

श्री राय ने बताया कि उन्होंने जमशेदपुर से संबंधित 2020 में अल्पसूचित प्रश्न 5, 2021 में 13, 2022 में 16, 2023 में 16 और 2024 में 10 अर्थात कुल 60 सवाल पूछे. उन्होंने बताया कि इन पांच वर्षों में उन्होंने तारांकित सवाल 24, ध्यानाकर्षण सवाल 7, निजी संकल्प से संबंधित 6 अर्थात सब मिला कर 97 सवाल पूछे.

उन्होंने बताया कि पांच साल में राज्य से संबंधित कुल 72 अल्पसूचित प्रश्न पूछे. 2020 में कुल अल्पसूचित प्रश्नों की संख्या 9, 2021 में 16, 2022 में 14, 2023 में 22 और 2024 में 11 अर्थात कुल 72 सवाल पूछे गये. इसी प्रकार इन पांच वर्षों में 24 तारांकित सवाल, 9 ध्यानाकर्षण सवाल और 4 निजी संकल्प से संबंधित सवाल पूछे गये.

Thanks for your Feedback!

You may have missed