सार्थक युवा क्लब 3 अप्रैल को आयोजित करेगा निःशुल्क हेल्थ चेक अप कैम्प , आँख , कान , होमयोपैथी समेत पूरे बॉडी की होगी जाँच …

Advertisements

Advertisements

आदित्यपुर :- सामाजिक संस्था सार्थक युवा क्लब के द्वारा 3 अप्रैल 2022 को दिन रविवार को निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन आदित्यपुर दो रोड नंबर 32 स्थित केसरी गैस गोदाम के पास उर्मिला भवन में आयोजित किया जाना है। इस हेल्थ चेक अप कैंप में आंख, दांत, होम्योपैथिक के साथ पूरी बॉडी का चेक अप का शिविर लगाया जाएगा। ज्ञात हो कि इस कैंप का आयोजन सुबह 9:00 से दोपहर 2:00 बजे तक किया जाएगा। साथ ही अगर किसी मरीज को मोतियाबिंद की ऑपरेशन की जरूरत होगी तो उनका नि:शुल्क ऑपरेशन भी क्लब के द्वारा करवाया जाएगा। उपयुक्त जानकारी क्लब के अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा , अभय मिश्रा , सौरभ पाठक , दीपक एव रोहित के द्वारा दिए गए।
Advertisements

Advertisements

