Saraikella: एक दिवसीय रोजगार मेला का मंत्री चम्पई सोरेन ने किया उद्घाटन, कहा नौकरी दिए जाने के साथ मोंनिटरिंग भी होगी एवम नौकरी न देने वाले संस्थानों पर होगा जुर्माना, “देखें.video…

0
Advertisements
Advertisements

सरायकेला: जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखण्ड सरकार के तत्वावधान में जिला नियोजनालय, सरायकेला के सौजन्य से इस रोजगार मेला में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री चंपई सोरेन मौजूद रहे. जहाँ मंत्री ने रोजगार मेले का उद्घाटन किया. रोजगार मेला में 15 से अधिक स्थानीय नियोजक 500 से अधिक रिक्तियों के साथ स्थानीय उम्मीदवारों को रोजगार के लिए चयनित किया गया. कार्यक्रम में मंत्री चंपई सोरेन के अलावा खरसावां विधायक दशरथ गागराई, ज़िप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उपायुक्त अरवा राजकमल, परियोजना निदेशक संदीप दोराईबुरु, एडीसी सुबोध कुमार, झामुमो ज़िला अध्यक्ष डॉ शुभेन्दु महतो भी शामिल हुए.

Advertisements
Advertisements

देखें.video दीप प्रज्वलित करते हुए मंत्री चंपई सोरेन…

वही रोजगार मेले को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार स्थानीय अभ्यर्थियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने कटिबद्ध है. मंत्री ने कहा कि राज्य गठन हुए 22 साल होने के बाद भी बेरोजगारी दूर नही हो सकी हैं. लेकिन सरकार ने महज एक सालो में जो विकास की लकीर खिंची हैं वो मील का पत्थर साबित हो रहा है. मेले को संबोधित करते मंत्री ने कहा कि नौकरी दिए जाने के साथ मोंनिटरिंग भी होगी, नौकरी नही देने वाले संस्थानों को जुर्माना भी लगाये जायेंगे. मेले में पहुँचे युवको से मंत्री ने कहा कि आप को पढ़ाई के साथ ट्रेनिंग और नौकरी देना हमारी प्राथमिकता हैं.

देखें.video पौधा देकर संबोधित करते हुए मंत्री,विधायक व अधिकारियों को…

15 से भी अधिक कंपनियां हुई शामिल..

रोजगार मेले में स्थानीय लोगों को 75% रोजगार दिए जाने के उद्देश्य से आयोजित रोजगार मेले में मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि इस रोजगार मेला में टाटा स्टील लौंग प्रोडक्ट्स, ब्रेक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, रामकृष्ण फॉरजिंग्स लिमिटेड, बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड, स्कूल नेट इंडिया लिमिटेड, नेशनल प्रोटेक्टिव सिक्योरिटी सर्विसेज, टी के कंस्ट्रक्शन एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, एलआईसी ऑफ इंडिया, नरसिंह इस्पात लिमिटेड, रिलायंस ट्रेंड्स, श्रीराम ऑटोमोबाइल, बी एन ट्रैक्टर सहित अन्य प्रतिष्ठित स्थानीय संस्थानो द्वारा आठवीं, दसवीं, इंटर, ग्रेजुएशन, बी टेक, एमबीए, आईटीआई, डिप्लोमा, नर्सिंग, होटल मैनेजमेंट की योग्यता रखने वाले बेरोजगार अथवा अनुभवी उम्मीदवारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे.

बाईट-

चंपई सोरेन ( मंत्री -झारखंड सरकार )

Thanks for your Feedback!

You may have missed