सैल्युट तिरंगा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर सैंकड़ों लोगो ने कराई अपनी जाँच

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-सैल्युट तिरंगा के सेवा संकल्प सप्ताह के तहत आज बाराद्वारि के गाँधी आश्रम मे निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया।जिसमे वहाँ रह रहे सैंकड़ों लोगो ने अपनी स्वास्थ्य की जाँच कराई साथ ही उन्हे दवा भी निशुल्क दी गयी।कार्यकर्म की अध्यक्षता सैल्युट तिरंगा के प्रदेश सचिव रवि शंकर तिवारी ने की कार्यकर्म के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बड़े भाई कुणाल सारंगी जी,धनबाद के प्रभारी पूर्व जिला अध्यक्ष बड़े भाई अभय सिंह जी,पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार जी,समाजसेवी डॉ संजय गिरि जी, संस्था के रास्ट्रीय अध्यक्ष स्टेटजी एण्ड प्लानिंग डॉ अशोक श्रीवास्तव जी थे।कार्यकर्म को सफल बनाने में संस्था के महानगर अध्यक्ष रविन्दर मिश्रा,महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सरस्वती साहू,,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मुन्ना यादव,लतिका साहू,प्रवीण प्रसाद,सतीश,सिंह,मिठू अग्रवाल आदि थे। साथ ही सभी डॉ की टीम को सम्मानित किया गया। मोतियाबिंद के चयनित लोगो को ए जी एस हॉस्पिटल आमबागान साक्ची मे निशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा।

Advertisements
See also  मानगो के रहने वाले मेडिकल रिप्रेजेंन्टेटिव की चौका में सड़क हादसे में मौत

You may have missed