Advertisements
Advertisements

salman khan: टाइगर 3 के चलते सलमान आजकल कई जगह इंटरव्यू देते नजर आ रहे हैं.  ऐसे में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी बात की.  एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह बाहर का खाना नहीं खाते हैं .  उन्होंने आगे बताया की वे  पिछले 25-26 सालों से बाहर का खाना नहीं खाया है. वह ट्रैवल भी तभी करते हैं जब उन्हें शूट करना हो.  उनका ट्रैवल लोकेशन भी घर, जिम, फॉर्म, होटल, एयरपोर्ट तक ही है. उन्होंने कहा कि घरवालों से ज्यादा वह अपने स्टाफ के साथ समय बिताते हैं. बाहर निकलने के लिए कभी मां के साथ पास के ही रेस्टोरेंट चले जाते हैं और उनके साथ समय बिताते है. सलमान ने इंटरव्यू में यह भी कहा कि वह कोई सुपरस्टार नहीं है.  उनके मुताबिक उनकी कोई हरकत किसी सुपरस्टार जैसी नहीं है.

Advertisements
See also  आदित्यपुर : विवादित चहारदीवारी का मामला सुलझा, सीओ ने मापी कराकर एक फीट पीछे से दिया चहारदीवारी देने का आदेश

Thanks for your Feedback!

You may have missed