अयोध्या के 40 अवैध प्रॉपर्टी डीलर की सूची में सदर विधायक और महापौर का भी नाम

0
Advertisements

अयोध्या: राम नगरी अयोध्या में जमीन में खेल करने का एक बड़ा मामला सामने आया है. अयोध्या विकास प्राधिकरण ने 40 अवैध प्लाटिंग करने वालों की सूची जारी की है. शर्मनाक बात यह है कि इन प्रॉपर्टी डीलरों की लिस्ट में अयोध्या के सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय और मिल्कीपुर के पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा का नाम भी शामिल है. विकास प्राधिकरण द्वारा यह लिस्ट जारी करने के बाद हड़कंप मचा हुआ है और विपक्ष अब सत्तारूढ़ दल को घेरने की तैयारी में जुट गया है.

Advertisements

इन सबके बीच अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह का बयान सामने आया है. विशाल सिंह ने कहा है कि यहां जमीन की खरीद-फरोख्त में किसी भी मानक का पालन नहीं किया गया है. इसके दृष्टिगत 40 ऐसे प्रॉपर्टी डीलरों को चिन्हित किया गया है, जिन्होंने गैरकानूनी तरीके से जमीनें खरीदी बेची और वहां प्लाटिंग करा दी. हम बारी-बारी से करके जांच की जायेगी.

उन्होंने कहा कि लिस्ट जारी करके लोगों को नोटिस भेजने की कार्रवाई की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. साथ ही आमजनता से भी अपील है कि अवैध कॉलोनी न बनायें. नक्शे को पास करायें. किसी के बहकावे में न आयें. यदि कोई बहका रहा है तो शिकायत करें. उस पर कार्रवाई अवश्य की जायेगी.

बता दें कि अयोध्या से भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने अधिकारियों और भू-माफियाओं के बीच गठजोड़ को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था. उन्होंने एसआईटी बनाकर जांच करने की मांग भी की थी.

See also  मानगो में महुआ शराब के साथ एक को दबोचा

उन्होंने आरोप लगाया था सरयू नदी के किनारे डूब क्षेत्र की जमीनें, सरकारी नजूल की जमीनें और ग्रामीण क्षेत्र की जमीनों के एक बड़े हिस्से को सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर प्रॉपर्टी डीलरों ने बेचा है.

जिसके बाद जब मामले की जांच पड़ताल शुरू हुई तो पता चला कि जिन लोगों ने इस इलाके में मकान बनाए है. उन्होंने जमीन के बैनामे से लेकर सरकारी महकमे के जरिए खारिज दाखिल की कार्रवाई और नगर निगम से मकान नंबर भी आवंटित करा लिया है. ऐसे में यह मकान स्वामी दावा कर रहे है कि जब उनके पास जमीन पर कब्जा लेने और मकान बनाने का अधिकार प्राप्त है तो उनके मकान और जमीन अवैध कैसे घोषित हो गए.

Thanks for your Feedback!

You may have missed