मानगो स्थित आर.वी. एस. एकाडेमी मे  सत्र 2022-23  के लिए कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक में नामांकन शुरू

Advertisements

जमशेदपुर: 06 अक्टूबर 2021, मानगो स्थित आर.वी. एस. एकाडेमी मे  सत्र 202223  के लिए कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक में नामांकन हेतु आगामी दिनांक 19 अक्टूबर (मंगलवार) 2021 से नामांकन फॉर्म विद्यालय के वेबसाइट www.rvsacademy.com मे जाकर ऑनलाईन प्राप्त किया जा  सकता है। अभिभावकों की सुविधा के लिए नामांकन फॉर्म विद्यालय के कार्यालय मे भी उपलब्ध रहेगा। नामांकन संबंधी अन्य सूचनाएँ कार्यालय अबधि में विद्यालय के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। नामांकन फॉर्म का शुल्क रू.250/- (दो सौ पचास रुपया मात्र) है। 

Advertisements
Advertisements
See also  जुगसलाई में जिसे घर में दिया पनाह उसी ने कर ली लाखों की चोरी

You may have missed