बीते शाम ग्रामीण एसपी नाथू सिंह मीणा ने सुंदरनगर थाने का किया औचक निरीक्षण, लंबित मामलों के तत्काल निष्पादन का दिया निर्देश
जमशेदपुर :- सोमवार शाम को ग्रामीण एसपी नाथू सिंह मीणा ने सुंदरनगर थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने थाने के पुलिसकर्मियों के साथ एक बैठक भी की। थाना की फाइलों को देखा। अपराध से संबंधित घटनाओं की भी जानकारी ली। अबतक थाने में कितने मामले लंबित हैं। इसकी जानकारी लेने के बाद उन्होंने तत्काल उसका निष्पादन करने का आदेश दिया। ग्रामीण एसपी ने कहा कि विधि-व्यवस्था दुरुस्त करने का आदेश दिया गया है। साथ ही पूरे इलाके में लोगों से संपर्क कर उनसे सहयोग लेने के लिए भी कहा गया है। हर हाल में आम जनता से मिलकर मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है। शांति समिति के लोगों से तालमेल करके कैसे थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखना है इसके लिये ग्रामीण एसपी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। अगर किसी तरह की वारदात होती है तो उसका समाधान कैसे करना है इसकी भी उन्होंने जानकारी दी। थाना में शिकायत लेकर पहुंचे लोगों के साथ कैसे मित्रवत व्यवहार करना है इसकी भी उन्होंने जानकारी दी। अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पूरे थाना क्षेत्र में 24 घंटे पेट्रोलिंग करने और लोगों का सहयोग करने के लिए भी उन्होंने थानेदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।