RPF Recruitment 2024: आरपीएफ एसआई एवं कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए तुरंत कर लें आवेदन, आज के बाद नहीं मिलेगा मौका…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- आरपीएफ में कॉन्स्टेबल एवं एसआई के 4660 रिक्त पदों पर भर्ती हो रही है जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 मई 2024 निर्धारित है। ऐसे में जो अभ्यथी अभी तक इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन नहीं कर सके हैं और इसमें भाग लेना चाहते हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस पेज पर दिए लिंक से आवेदन कर सकते हैं।

Advertisements

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की ओर से आज यानी 14 मई कॉन्स्टेबल एवं सब-इंस्पेक्टर (SI) पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट है। ऐसे में जो अभ्यर्थी किसी कारणवश अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे बिना देरी के फॉर्म भर सकते हैं।

आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से आरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भरा जा सकता है।

पात्रता एवं मापदंड

सब-इंस्पेक्टर (एसआई) पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएट होना आवश्यक है। इसके अलावा कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/ मैट्रिक उत्तीर्ण किया हो।

RPF Recruitment 2024 Application Form- डायरेक्ट लिंक 

आयु सीमा

इस भर्ती में कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और एसआई पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु दोनों ही पदों के लिए 28 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आयु की गणना 1 जुलाई 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

कैसे करें आवेदन

इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल rrbapply.gov.in पर जाना है। इसके बाद आपको APPLY लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपको मांगी गई डिटेल दर्ज करके आवेदन पजीकरण करना होगा। इसके बाद आपको लॉग इन के माध्यम से अन्य जानकारी एवं आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अंत में पूर्ण रूप से फॉर्म को सबमिट करके अभ्यर्थी उसका प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के सन्दर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।

 

Thanks for your Feedback!

You may have missed