उपायुक्त के अध्यक्षता मे सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, जिले मे हो रहे सड़क दुर्घटनाओ पर नियंत्रण को लेकर बनाई गई रणनीति, सम्बन्धित पदाधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निदेश

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

सरायकेला खरसावां: समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक  आनंद प्रकास के संयुक्त अध्यक्षता तथा उप विकास आयुक्त  प्रवीण कुमार गागराई, जिला परिवहन पदाधिकारी  दिनेश कुमार रंजन, डीएसपी हेडक्वार्टर चंदन कुमार वत्स, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्णा कुमार, सहित समिति के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में सर्वप्रथम पिछले माह जून के बैठक मे दिए गए दिशा निदेशो का अनुपालन का समीक्षा किया गया। इस दौरान परिवहन पदाधिकारी ने इस माह एवं विगत माह अब तक हुए दुर्घटना, दुर्घटनाओ के कारण एवं दुर्घटनावर किए गए करवाई सम्बन्धित बिंदुवार जानकारी साझा की इस दौरान उन्होंने समिति सदस्यों को सूचित करते हुए बताया कि अप्रैल 2022 से हिट एंड रन अंतर्गत मृतकों के आश्रितों हेतु निर्धारित मुआवजा राशि ₹25,000 को बढ़ाकर ₹2,00,000 तथा दुर्घटना में घायलों हेतु मुआवजा राशि ₹12,500 से बढ़ाकर ₹50,000 किया गया है। उन्होंने बतया की जिले मे 11 ब्लैक स्पॉट बनाया गया है वही पिछले तीन माह मे विभिन्न जगहों पर जैसे मई माह मे 20, जून माह – 15 एवं जुलाई माह मे 13 दुर्घटना हुए है जिसमे 48 लोग की मृत्यु एवं 38 लोग घायल हुए है।

Advertisements
Advertisements

बैठक के दौरान सड़क दुर्घटनाओ पर नियंत्रण करने , दुर्घटना के विक्टिम को मुआवजा प्रदान कराई जा सके, दुर्घटना के सम्बन्धित मे लोगो को जागरूक करने समेत विभिन्न बोन्दुओ पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने बैठक मे उपस्थित सभी समिति सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया की आदित्यपुर एवं गम्हरिया क्षेत्र मे दुर्घटना को नियंत्रित करने एवं यातायात नियमों के अनुपालन सुनिश्चित करने के उदेश्य से जल्द ही ट्रैफिक सिग्नल लगाया जायेगा। उपायुक्त ने कहा जिले मे हो रहे दुर्घटना पर नियंत्रण करना सबका जिम्मेवारी है इस हेतु जिलेवासी भी प्रशासन का सहयोग प्रदान करें। इस दौरान दुर्घटना नियंत्रण को लेकर कई बिन्दुओ पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए सम्बन्धित पदाधिकारीयों को ये निर्देश दिए गए।

See also  बिष्टूपुर थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न

▪️चिन्हित ब्लैक स्पॉट के आस पास आवश्यक बोर्ड, गतिरोधक साइनेज लगाए।

▪️ नगर क्षेत्रों में निरिक्षण कर सड़क किनारे खराब पड़े स्ट्रीट लाइट का मरामत्ती कराना सुनिश्चित करें।

▪️ लोग यातायात नियमों का पालन करें इस हेतु विभिन्न माध्यम से प्रचार प्रसार करें।

▪️ औद्योगिक प्रतिष्ठान तथा शहरी क्षेत्र में सड़क पर अवैध रूप से पार्किंग कर रहे वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।

▪️ नियमित रूप से जाँच अभियान चला बिना हेलमेट, कागजात, शीटबेल्ट तथा ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग, समेत आवश्यक मनको का जाँच करें।

▪️ NH 33 पर आए दिन दुर्घटना होता है जिसे नियंत्रित करने हेतु विभागीय पदाधिकारी, स्थानीय प्रशासन पहल करें, साथ ही NH की सफाई, आस पास मे एम्बुलेंस एवं अन्य आवश्यक पहलुओं को दुरुस्त करें।

▪️NH सड़को पर लगाए गए ऐसे दुकान या प्रतिष्ठान जिसके कारण भीड़ एकत्रित होती है या लोग यत्र तत्र वाहन खड़े कर रहे है को नोटिस कर दुकान निश्चित दुरी पर लगवाना सुनिश्चित करें।

इसके अलावा बैठक में सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए जिले के शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित कर विद्यालयों, कॉलेजों में “सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा” आधारित जागरूकता कार्यक्रम को बढ़ावा देने, ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी आधारित काउंसलिंग करने, सेफ्टी डिवाइस जैसे- हेलमेट, सीट बेल्ट आदि के उपयोग सम्बन्धित जानकारी साझा करते हुए जागरूक करने, हाईवे पर स्थित ढाबा, दुकान, नजदीकी गांव के ग्रामीणों को दुर्घटना संबंधित फर्स्ट एड प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने, दुर्घटना में तत्काल सेवा हेतु एंबुलेंस परिचालन को सुगम बनाने के अलावे जिले में घटित दुर्घटनाओं का आईआरएडी पोर्टल पर ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित करने हेतु भी सलंग्न पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।

Thanks for your Feedback!