पलामू में सड़क दुर्घटना,ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर।

Advertisements

पलामू:-झारखंड के पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के प्रेम लाइन होटल के निकट शुक्रवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई। एक ट्रक ने स्कूटी को टक्‍कर मार दी,इसमें स्कूटी सवार 40 वर्षीय समीर टोप्पो की घटनास्थल पर मौत हो गई । बताया जाता है कि वेल्लोर टोप्पो का पुत्र समीर अपनी स्कूटी जीएच 01जेड, 3593 से अपने घर जा रहा था ।इसी बीच एक ट्रक उसे एन एच 75 पर अपनी चपेट में ले लिया। इससे स्कूटी ट्रक में फंस गई। ट्रक ने स्कूटी को घसीटते हुए प्रेम लाइन होटल से पास पेट्रोल पंप पर लाकर छोड़ा ।इससे स्कूटी सवार समीर को गंभीर चोटें आईं । इससे उसकी मौत हो गई। इधर ट्रक चालक रात का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सतबरवा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची । शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए मेदिनीनगर स्थित पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया ।बताया जाता है कि 3 माह पूर्व सड़क दुर्घटना में समीर के पिता वेल्लोर टोप्पो की भी मौत हो गई थी। समीर की मौत के बाद गांव में मातम का माहौल है।

Advertisements

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

दुर्घटना में मरने वाले व्‍यक्ति के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। परिवार के समक्ष आर्थिक संकट पैदा हो गया है। सुबह होते ही परिवार के लोगों से मिलने आसपास के लोग पहुंचे। उन्‍होंने अपनी शोक संवेदना व्‍यक्‍त की। पुलिस से मांग की गई कि वह इस दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन के चालक काे जल्‍द हिरासत में ले। घटना के बारे में विस्‍तार से पूछताछ की जाए। घटना के बाद परिवार के कुछ सदस्‍य नजदीकी लोगों के साथ शव लेने के लिए रवाना हो गए हैं। आज ही अंतिम संस्‍कार पूरा किया जाएगा।

You may have missed