आरआईटी : पुलिस ने चंद घंटों के अंदर 6 वर्षीय गुमशुदा बच्चे को परिजन को सकुशल सौंपा, लौट आई परिजनों के चहरे पर मुस्कान, किया थाना प्रभारी को धन्यवाद…
आरआईटी: सरायकेला जिला के आरआईटी पुलिस ने एक बार फिर एक लापता नाबालिक बच्चे को उसके परिजन से मिलाया है. परिजनों ने आरआईटी पुलिस का शुक्रिया अदा किया है. बच्चे को मिलवाने में थाना प्रभारी सागर लाल महथा की अहम भूमिका रही है, अभी तक कई लापता बच्चों को उनके परिवार वालों से मिलवा चुके हैं. क्षेत्र के गणमान्य व जनप्रतिनिधियों ने भी उनकी प्रशंसा करते हैं.
प्रभारी ने नाबालिक बच्चे के परिजनो को ढूंढने में आसपास रहने वाले लोगो से अपील की थी एवं सोशल मीडिया के माध्यम से भी परिजन को जानकारी देने की खबर प्रकाशित कर मिलाने की अपील की थी. उन्होंने आर आई टी क्षेत्र के गली मोहल्ले चौक चौराहा एवम कई इलाकों में भी नाबालिक के परिजन को तलाशने की कोशिश की गई.
वही लोक आलोक न्यूज़ के माध्यम से प्रकाशित खबर पर चंद घंटों के भीतर नाबालिक के परिजन को गुमशुदगी का खबर पाकर परिजन थाना पहुंचे. जिसके बाद थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने नाबालिक बच्चे को सकुशल परिजन को सौंप दिया.