आरआईटी : पुलिस ने चंद घंटों के अंदर 6 वर्षीय गुमशुदा बच्चे को परिजन को सकुशल सौंपा, लौट आई परिजनों के चहरे पर मुस्कान, किया थाना प्रभारी को धन्यवाद…

0
Advertisements
Advertisements

आरआईटी: सरायकेला जिला के आरआईटी पुलिस ने एक बार फिर एक लापता नाबालिक बच्चे को उसके परिजन से मिलाया है. परिजनों ने आरआईटी पुलिस का शुक्रिया अदा किया है. बच्चे को मिलवाने में थाना प्रभारी सागर लाल महथा की अहम भूमिका रही है, अभी तक कई लापता बच्चों को उनके परिवार वालों से मिलवा चुके हैं. क्षेत्र के गणमान्य व जनप्रतिनिधियों ने भी उनकी प्रशंसा करते हैं.

Advertisements
Advertisements

 

 

प्रभारी ने नाबालिक बच्चे के परिजनो को ढूंढने में आसपास रहने वाले लोगो से अपील की थी एवं सोशल मीडिया के माध्यम से भी परिजन को जानकारी देने की खबर प्रकाशित कर मिलाने की अपील की थी. उन्होंने आर आई टी क्षेत्र के गली मोहल्ले चौक चौराहा एवम कई इलाकों में भी नाबालिक के परिजन को तलाशने की कोशिश की गई.

 

वही लोक आलोक न्यूज़ के माध्यम से प्रकाशित खबर पर चंद घंटों के भीतर नाबालिक के परिजन को गुमशुदगी का खबर पाकर परिजन थाना पहुंचे. जिसके बाद थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने नाबालिक बच्चे को सकुशल परिजन को सौंप दिया.

Thanks for your Feedback!

You may have missed