आरआईटी : सगी मां की मौजूदगी में सौतेला बाप चार साल से करता रहा नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म, माँ रही खामोश, ऐसे हुआ खुलासा, सब रह गए दंग, पढ़ें पूरी रिपोर्ट….

0
Advertisements

RIT : सरायकेला जिला के आरआईटी थाना क्षेत्र में एक मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग बेटी से सौतेला बाप रेप की वारदात को अंजाम देता था, इस बारे में जब नाबालिग ने अपनी मां को बताया तो मां मुंह ही बंद करवा देती थी.

Advertisements

 

 

बता दे बच्ची की शिकायत पर पुलिस ने उसके सौतला पिता को गिरफ्तार कर लिया है. थाने में दिए गए आवेदन में लड़की ने पुलिस को बताया है कि जब वह नौ साल की थी. उसी वक्त से उसके सौतेला पिता अपना हवस का शिकार उसे बना रहा था. इधर नावालिग का भाई आज अपनी बाहर की स्थिति खराब देखकर यूएई संदेह हुआ जिसके बाद नाबालिग ने सारी बाते अपने भाई को बताई.

 

वही भाई को इसकी जानकारी मिलने के बाद अपनी बहन को लेकर आरआईटी थाना पहुंची और आरोपी पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया. शिकायत मिलने के बाद एक्शन में आई पुलिस ने आरोपी दिनेश गिरी को गिरफ्तार कर लिया है. वही उसकी मां को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने बताया की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.

See also  आदित्यपुर : अनियंत्रित हाइड्रा ने बुजुर्ग महिला को कुचला, इलाज के दौरान मौत, वाहन जब्त, चालक फरार

Thanks for your Feedback!

You may have missed