RIT : हथियार का भय दिखाकर छिनतई जैसे घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, भेजे गए सलाखों के पीछे, video…

0
Advertisements

RIT : सरायकेला जिले के आरआईटी पुलिस ने हथियार का भय दिखाकर मारपीट करते हुए मोबाइल एवम पैसा लूटने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार अभियुक्तों में प्राथमिकी अभियुक्त अविनाश मुखी उर्फ निखिल मुखी, दूसरा अभियुक्त नितेश गोप उर्फ कटिंग, तीसरा अप्राथमिकी अभियुक्त बासुदेव लागुरी उर्फ मोटू, चौथा अभियुक्त सोनू कुमार गौर शामिल है.

Advertisements

 

video….

 

बता दे सरायकेला जिला के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत इच्छापुर रेलवे लाइन के समीप सुनसान जगह देख अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर एनआईटी के क्षात्र से मोबाइल व नगद रुपये लूट लिया था. इस संबंध में आरआईटी थाना क्षेत्र में एनआइटी के क्षात्र विकास कुमार महतो ने आरआईटी थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया था.

 

 

वही प्राथमिकी दर्ज होते ही थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने संज्ञान में लेते हुए, जिले के एसपी बिमल कुमार के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने छापेमारी कर चारो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.

 

लूट का सामान बरामद

 

अपराधियों द्वारा लूटा गया सामान पुलिस ने बरामद कर लिया है. जिसमें हरा रंग के कभर में  रेडमी नाइन प्राइम मोबाइल, सफेद रंग कभर में रेडमी नोट नाइन प्रो मैक्स, फोल्डेड धारदार चाकु जिसकी कुल लम्बाई 33 (CM), छोटा धारदार चाकु जिसकी कुल लम्बाई 15 (CM) शामिल है.

 

छापेमारी दल में पु०अ०नि० सागर लाल महथा थाना प्रभारी, पु०अ०नि० सुजीत कुमार, टाईगर आ0/204 उमाशंकर सिंह, टाईगर आ०/694 मुन्ना कुमार शामिल थे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed