RIT: अवैध खनन माफियाओं के लिए आरआईटी पुलिस ‘काल’ होंगे साबित! कई घाटों में किए छापेमारी, बालू माफियाओं में मची हड़कंप…..

0
Advertisements

आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आर आई टी थाना पुलिस बीती रात मंगलवार को एक्शन में नजर आयी. जहां देर रात आर आई टी पुलिस ने क्षेत्र के बालू घाटों पर लगातार छापेमारी की. इस दौरान पुलिस की दबिश देख बालू माफियाओं में हड़कंप मचा रहा.

Advertisements
Advertisements

 

बता दे थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने बताया कि सोमवार को आसंगी घाट में ग्रामीणों एवं बालू माफियाओं के बीच झड़प होने की अफवाह फैलाई गयी थी. उसी आलोक में यह अभियान चलाया गया. हालांकि किसी भी बालू घाट पर अवैध बालू खनन, परिवहन या अवैध बालू लदे ट्रैक्टर नजर नहीं आए.

 

उन्होंने बताया कि आसंगी में चेक डैम का निर्माण कार्य चल रहा है. डैम निर्माता कंपनी द्वारा सोमवार की रात ट्रैक्टर से बालू एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाया जा रहा था इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जबरन अवैध बालू परिचालन करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया गया जिसे स्थानीय लोगों द्वारा खदेड़ा गया.

 

ग्रामीणों से झड़प जैसी सूचना निराधार व बेबुनियाद है. उन्होंने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व क्षेत्र में अशांति फैलाने का प्रयास कर रहे हैं. मगर ऐसा होने नहीं दिया जाएगा.

 

इस दौरान प्रभारी ने आसंगी घाट से सटे अन्य घाटों पर भी छापेमारी की. उधर पुलिस के औचक छापेमारी से बालू माफियाओं में हड़कंप देखा गया, हालांकि कोई भी बालू माफिया सामने नहीं आया. थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध बालू खनन होने नहीं दिया जाएगा.

Thanks for your Feedback!

You may have missed