आरआईटी : दुर्गा पूजा को लेकर विभिन्न होटलों व अवैध भट्टियों में पुलिस की छापेमारी, थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने संदिग्धों की सूचना पुलिस को तुरंत देने का क्षेत्र वासियों से किया अपील, “देखें.video….

0
Advertisements

आरआईटी : आगामी दुर्गा पूजा के त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. इसी के निमित बुधवार देर रात को आरआईटी थाना पुलिस ने क्षेत्र के विभिन्न होटलों, लॉजों और अवैध भट्टियों में छापामारी की. इस दौरान बाहर से आ कर किराये में कमरा लेकर रहने वाले लोगों से पूछताछ की गई और उनके पहचान पत्रों की भी जांच की गयी.

Advertisements
Advertisements

 

होटलों व अवैध भट्टियों में छापेमारी

 

एसपी बिमल कुमार के निर्देश पर आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. टीम ने क्षेत्र के लॉज व होटलों के अलावे अवैध भट्टियों में भी छापेमारी की. इस बाबत आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.

 

देखें video थाना प्रभारी सागर लाल महथा अवैध भट्टियों में छापेमारी करते हुए…

 

विभिन्न होटलों में लोगों की जांच इसी के तहत क्षेत्र के विभिन्न होटलों में बाहर से आकर रुकने वाले लोगों की जांच की जा रही है. साथ ही उनके पहचान पत्रों का भी मिलान किया जा रहा है. साथ ही संदिग्धों से भी पूछताछ की गई. इसके अलावा होटलों के संचालकों और मैनेजरों को निर्देशित किया गया, कि बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को किराये पर रूम देने से पहले उसकी जांच कर लें और उनके पहचान पत्रों का भी सही से मिलान कर लें.

बगैर पहचान पत्र के नहीं देना किसी को कमरा

 

See also  जिसका शक था वही हुआ,80 हजार लोगों की परमिशन और 2.5 लाख की भीड़... हाथरस हादसे पर नया खुलासा...

उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई भी संदिग्ध इधर-उधर घूमते दिखे तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दे. साथ ही उनकी गतिविधियों पर भी नजर रखे. थाना प्रभारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी सूरत में बगैर पहचान पत्र के होटलों में किसी को कमरा नहीं देना है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed