RIT: रामनवमी को लेकर प्रभारी अलर्ट! शांति व्यवस्था रखने को लेकर निकाला फ्लैग मार्च, देखें.video…

0
Advertisements

RIT: रामनवमी को लेकर आरआईटी पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है. इसके लिए जगह-जगह विभिन्न अखाड़ों के साथ बैठक की जा रही है. रामनवमी पर्व में शांति और भाईचारगी बनी रहे इसके लिए आर आईटी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहे है.

Advertisements
Advertisements

देखे.video…

 

थाना क्षेत्र में जगह-जगह पुलिस बल को तैनात कर दिया जा रहा है. सड़कों पर आते-जाते वाहनों की जांच भी की जा रही है. इसके साथ लोगों को यह भी बताया गया है की कोई भी गलत हरकत करते देख पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पर्व को शांति पूर्ण बनाए रखने के लिए आर आईटी पुलिस ने रोड नंबर 4 से लेकर रोड नंबर 19 और बाबा आश्रम, ट्रांसपोर्ट कॉलोनी, बनता नगर, पानी टंकी रोड पर फ्लैग मार्च निकाला. इसमें आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा, एसआई शंकर राम, शुभांकर, शशि भूषण, संजय हेंब्रम, होम गार्ड समेत कई सशस्त्र बल मौजूद रहे.

थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने कहा जुलुश के दौरान रूट की सभी दुकानें बंद रहेगी ताकि आवागमन में किसी तरह की परेशानियों का सामना राहगीरों को करनी ना पड़े. जिसको लेकर राम भक्तो को सुचारू रूप से दर्शन करने व खिलाड़ियों को कला दिखाने में किसी भी तरह की मुश्किलों का सामना करना ना पड़े.

See also  सरायकेला में बेहतर पुलिसिंग देने का प्रयास करेंगे- मुकेश लुणायत...

Thanks for your Feedback!