RIT: अमृत सरोवर योजना सौंदर्यीकरण को लेकर ग्रामीणों संग पूर्व पार्षद धीरेन ने की बैठक, कहा जल संकट को लेकर तालाब का जीर्णोद्धार बेहद जरूरी…

0
Advertisements

आदित्यपुर: सरायकेला जिला के आरआईटी थाना अंतर्गत इच्छापुर में अमृत सरोवर योजना से तालाब का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. तालाब 5 बीघा में है, 67 वर्गफीट में तालाब का सौंदर्यीकरण होना है. बस्तीवासियों में भय है कि इससे उनके घर द्वार को नुकसान हो सकता है. इस बात को लेकर ग्रामीण तालाब के सौंदर्यीकरण का विरोध कर रहे हैं. रविवार को इसी मुद्दे को लेकर शिव मंदिर प्रांगण में पूर्व पार्षद धीरेन महतो ने आमसभा बुलाई और बस्तीवासियों के संग मिलकर बैठक किया.

Advertisements
Advertisements

 

 

वही बैठक में तालाब की जमीन का दोबारा मापी कराने का निर्णय लिया गया. बता दें कि इस योजना का शिलान्यास एक सप्ताह पूर्व क्षेत्र के विधायक सह मंत्री चम्पई सोरेन ने राजनगर में कई योजनाओं के साथ कर चुके हैं. जबकि नगर निगम के द्वारा तालाब सौंदर्यीकरण को लेकर मापी कराई जा रही है तो ग्रामीण विरोध कर रहे हैं.

 

बता दे रविवार को आयोजित बैठक में इस बात को लेकर ग्रामीणों के बीच एकरूपता नहीं बन पाई है. इधर नगर निगम ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकारी योजनाओं का विरोध करने वाले के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज कर योजना को पूरी कराएंगे. गांव की महिलाओं ने अपनी बात रखते हुए कहा कि तालाब बने साथ में ड्रेन का निर्माण हो ताकि तालाब की शुद्धता बनी रहे. बता दें कि कुछ लोगों ने तालाब की जमीन पर ही बाथरूम का निर्माण करवाया है जिन्हें डर है कि उनका बाथरूम टूट जाएगा. पूर्व पार्षद धीरेन महतो ने कहा कि गांव में जल संकट है इसलिए तालाब का जीर्णोद्धार बेहद जरूरी है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed