RIT: पेड़ काटने को लेकर ऑटो चालकों ने जमकर किया विरोध, मौके पर पहुँची आर आई टी पुलिस, जाने पूरा मामला. “देखें.video…
RIT: सरायकेला जिला के आर आईटी थाना अंतर्गत रोड नंबर 19 के चौक पर 20 वर्ष पुराने पेड़ को मंगलवार की सुबह गृहस्वामी द्वारा काटने का प्रयास किया जा रहा था.
जिसमे चौक पर स्थित ऑटो स्टैंड के चालकों ने इसका पुर जोर विरोध किया. बात बढ़ते देख ऑटो चालकों ने आरआईटी थाना को इसकी सूचना दी. जिसकी सूचना मिलते ही घटना स्थल मौके पर पहुंचकर आरआईटी पुलिस ने पेड़ काटने से रोका और गृहस्वामी को जमकर फटकार लगाई.
देखें video…
बता दे आर आई टी थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड नंबर 19 चौक पर पेड़ के नीचे छाया रहने की वजह से ऑटो चालक, यात्री आदि को पेड़ की छांव से राहत मिलती है जो की सामने के घरवालों को पसंद नहीं है. इसी बात को लेकर गृहस्वामी पेड़ को काटकर हटाना चाहते हैं.
2.video
वही आरआईटी पुलिस ने गृहस्वामी को फटकार लगाते हुए कहा भारतीय वन कानून 1927 के अनुसार सेक्शन 68 के अंतर्गत पर्यावरण कोर्ट में मामला दर्ज हो सकता है. इसमें पेड़ों की चोरी, पर्यावरण को नुकसान पहुंचने और प्रदूषण एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया कर जेल भी जाना ना पड़ सकता है.