उपायुक्त के अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आईटीडीए/एससीए/एसीए/सीएसआर/पर्यटन/खेल सहित अन्य विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक
चाईबासा:- पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के अध्यक्षता एवं उप विकास आयुक्त संदीप बक्शी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री एजाज अनवर, सहायक समाहर्ता रवि जैन(भा.प्र.से), जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन सिंहा, संबंधित कार्यकारी विभाग के कार्यपालक अभियंता/सहायक अभियंता व अन्य की उपस्थिति में आईटीडीए/एससीए/एसीए/एडीएफ/अनाबद्ध/सीएसआर/खेल-पर्यटन मद तहत संचालित योजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के उपरांत उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि समीक्षा के क्रम में मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष 2020-21 के संचालित योजनाओं को पूर्ण करने एवं वित्तीय वर्ष 2021-22 में संचालित योजनाओं के निर्माण कार्य को अंतिम रूप देने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि बैठक में कार्यकारी एजेंसी के कार्यपालक अभियंता को योजनाओं की शुरुआत व पूर्णता के समय की फोटोग्राफ उपलब्ध करवाने का भी निर्देश दिया गया है, ताकि सभी संचालित जनोपयोगी योजनाओं का धरातल पर गुणवत्ता के साथ क्रियान्वयन किया गया है यह ज्ञात हो सके।
बैठक में समीक्षा के दौरान उपायुक्त के द्वारा सभी कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया कि अपने अपने कार्य प्रमंडल के अंतर्गत विभिन्न मदों से संचालित योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा अपने सहायक व कनीय अभियंता के माध्यम से प्रत्येक माह में अधिकतम बार करवाना सुनिश्चित करेंगे इसके अलावा जिला की समीक्षा बैठक में सम्मिलित होने से पूर्व स्वयं स्थलीय समीक्षा करते हुए प्रतिवेदन प्रेषित करेंगे। बैठक में जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक को ईमली व लाह प्रोसेसिंग यूनिट से 1 माह में प्रसंस्करण कार्य शुरू करने एवं नियमित रूप से प्रसंस्करण इकाई का स्थल निरीक्षण करने हेतु निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा कार्यकारी एजेंसी एनआरईपी के कार्यपालक अभियंता को तोरलो नाला पर पुलिया निर्माण कार्य को वर्तमान स्थिति पर बंद कर उसी स्थिति से अगले कार्य के लिए पुनरीक्षित प्राक्कलन उपलब्ध करवाने के साथ ही वित्तीय वर्ष 2020-21 से पूर्व की योजना ससमय पूरा नहीं करने पर टाइम एक्सटेंशन कटौती करने और सभी कार्यपालक अभियंता को किसी भी विभाग का प्राक्कलन तैयार करने के पूर्व जीरो लेवल फोटोग्राफ (अक्षांश/देशांतर के साथ) की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया।