घर पर इस तरीके से दूर करें चेहरे से पिगमेंटेशन की समस्या…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- हम आपको यहां पर डॉक्टर प्रियंका द्विवेदी द्वारा बताए गए बहुत ही असरदार फेस पैक के बारे में बताने वाले हैं. जिसके बारे में प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर साझा किया है.

Advertisements
Advertisements

हाइपरपिग्मेंटेशन एक ऐसी स्थिति है, जो आपकी त्वचा को काला कर देती है. यह आपकी त्वचा के पैच या आपके पूरे शरीर को प्रभावित कर सकता है. उम्र के धब्बे, जिन्हें लिवर स्पॉट भी कहा जाता है, हाइपरपिग्मेंटेशन का एक सामान्य प्रकार है. स्किन से जुड़ी इस परेशानी को ठीक करने के लिए कई तरह की दवाईयां और क्रीम मार्केट में उपलब्ध हैं. लेकिन हम आपको यहां पर डॉक्टर प्रियंका द्विवेदी द्वारा बताए गए बहुत ही असरदार फेस पैक के बारे में बताने वाले हैं. जिसके बारे में प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर साझा किया है. तो आइए बिना देर किए जानते हैं.

पिगमेंटेशन के घरेलू उपचार- 

आपको एक आलू लेना है फिर इसे अच्छे से ग्राइंड करके इसके रस को निकाल लेना है. फिर इसमें एक चम्मच कॉफी पाउडर और दही मिक्स कर लेना है अच्छे से. इसके बाद चेहरे पर मास्क की तरह अप्लाई कर लेना है. 20 मिनट लगाकर रखना है फिर फेस को अच्छे से साफ कर लेना है. इसके बाद आप गुलाबजल चेहरे पर लगा लेना है. इसका असर आपको 1 हफ्ते के अंदर नजर आने लगेगा.

यह भी कर सकते हैं अप्लाई

लाल प्याज

शोध में पाया गया है कि लाल प्याज की सूखी त्वचा प्रभावी रूप से त्वचा को हल्का कर सकती है. वहीं, हाइपरपिग्मेंटेशन के लिए ऐसी क्रीम की तलाश करें जिसमें एलियम सेपा हो और निर्देशानुसार अप्लाई करें.

ग्रीन टी का अर्क – 

ग्रीन टी अर्क त्वचा पर लगाने से स्किन के काले धब्बे कम होते हैं. आप ग्रीन टी का अर्क खरीद सकते हैं और निर्देशानुसार इसे लगा सकते हैं. इससे आपके चेहरे पर निखार आ सकता है.

बैग को तीन से पांच मिनट तक उबले पानी में भिगोएं. टी बैग को पानी से निकालें और ठंडा होने के लिए रख दीजिए. अब आप टी बैग अपने काले धब्बों पर रगड़िए. जब तक आपको परिणाम न मिलें, दिन में दो बार दोहराएं.

ब्लैक टी – 

काली चाय का पानी भी आपके काले धब्बों को कम करेगा. एक कॉटन बॉल को चाय के पानी में भिगोएं और हाइपरपिग्मेंटेशन पर दिन में दो बार लगाएं. चार सप्ताह तक, इसको दोहराएं.

Thanks for your Feedback!

You may have missed