स्वर्ण व्यवसाई से 10 लाख रंगदारी मांगने एवं जान मारने की धमकी मिली

Advertisements

नोखा /रोहतास (संवाददाता ):- मंगलवार को रात आठ बज के पैतीश मिनट बबलू मिश्रा का कॉल आया विजय सर के मोबाइल पर और उसने धमकी भरा 10 लाख रंगदारी मांगने लगा और जान से मारने की धमकी दी और पैसा नहीं मिलने पर बीच बाजार में गोली मार देंगे और तुमको कोई बचाने नहीं आएगा जो आएगा तुम्हारे साथ उसको भी गोली मार देंगे और थाना एसपी को कुछ नहीं समझते हैं अपने मूठी में रखते हैं मेरे अंगुली के इशारे पर एसपी को नचाते हैं। और उसने कहा की पूरे शाहाबाद में डबलू मिश्रा को कौन नहीं जानता है मैंने नोखा थाना को आवेदन दे दिया हूं आगे की कार्रवाई करने के लिए विजय सेठ

Advertisements

You may have missed