रैपिड एक्शन फ़ोर्स ने केंद्रीय विद्यालय के बच्चों के साथ अनुभव साझा करते हुए सेना में सेवा देने के लिए किया प्रेरित

0
Advertisements

106 रैपिड एक्शन फोर्स ने मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ अपने विचारों का एक दूसरे के साथ साझा किया. इस दौरान रैपिड एक्शन फ़ोर्स के उप कमांडेंट प्रकाश चंद्र बादल ने रैपिड एक्शन फोर्स, सीआरपीएफ, पुलिस और सेना के कार्य प्रणाली और उनके उपयोगिता के बारे में बच्चों को बताया. उन्होंने बच्चों को पुलिस और सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करते हुए अपने सम्बोधन में बताया कि रैपिड एक्शन फ़ोर्स की नीली वर्दी शांति के प्रतीक को चिन्हित करती है. इनका आदर्श वाक्य संवेदनशील पुलिसिंग के साथ मानवता की सेवा है और इसी आदर्श वाक्य को केंद्र में रखते हुए रैपिड एक्शन फोर्स के कार्यप्रणाली को सुनिश्चित किया गया है. उन्होंने आगे बताया कि रैपिड एक्शन फ़ोर्स, सीआरपीएफ की विशेष फ़ोर्स है जिसका इस्तेमाल साम्प्रदायिक हिंसा, विधि-व्यवस्था बनाये रखने, त्योहार और चुनाव ड्यूटी और आंदोलन से निपटने के लिए किया जाता है. भीड़ को कम से कम नुकसान के साथ तितर-बितर करने के लिए इस फोर्स को गैर-घातक हथियारों से लैस किया गया है.

Advertisements

विधि-व्यवस्था को बनाये रखने हेतु मांग होने पर इसे हमेशा तेजी से तैनाती के लिए तैयार रखा जाता है और केवल छोटी अवधि के लिए राज्य सरकारों की विशिष्ट मांगों पर गृह मंत्रालय के आदेशों द्वारा तैनात किया जाता है. उन्होंने यह भी बताया कि महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करते हुए सीआरपीएफ ने रैपिड एक्शन फ़ोर्स की महिला यूनिट को संयुक्त राष्ट्र संघ की शांति सेना के रूप में लाइबेरिया में तैनात करवाया जोकि दुनिया में अपनी तरह की पहली महिला यूनिट थी, जिसे संयुक्त राष्ट्र की पीस कीपिंग मिशन के तत्वावधान में तैनात किया गया था. इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं को रैपिड एक्शन फ़ोर्स में प्रयोग होने वाले उपकरणों एवं हथियारों से भी परिचय करवाया गया. कार्यक्रम के अंत मे केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्या मनोरंजनी तिग्गा ने रैपिड एक्शन फ़ोर्स के अधिकारियों एवं जवानों को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और उनको अपने जीवन के लक्ष्य को सुनिश्चित करने में सुविधा मिलती है.

उन्होंने बच्चों को बताया कि बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत होती है जिसके साधन होते है पुलिस और सेना के वर्दी में मौजूद लोग जिनकी मदद से समाज में मौजूद बुराइयों को काबू किया जाता है.।रैपिड एक्शन फ़ोर्स एक अत्यंत महत्वपूर्ण फ़ोर्स है। इनका समाज मे मौजूद बुराइयों को हटाने में तथा आपातकालीन परिस्थितियों में आमलोगों को मदद पहुंचाने में हमेशा ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed