रणविजय शर्मा लाइन क्लोज, काम में लापरवाही का आरोप, नरेश प्रसाद बनाये गये टेल्को के नये थानेदार…
Advertisements
जमशेदपुर : एसएसपी प्रभात कुमार ने इंसपेक्टर नरेश प्रसाद को टेल्को का नया थानेदार बनाया है. पहले से थाने में योगदान दे रहे रणविजय शर्मा पर काम में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुये एसएसपी की ओर से उन्हें लाइन क्लोज कर दिया गया है. उन्हें गोलमुरी पुलिस लाइन में योगदान देने के लिये कहा गया है.
आदेश मिलते ही संभाला प्रभार
इंसपेक्टर नरेश प्रसाद को एसएसपी की ओर से आदेश मिलते ही टेल्को थाने का प्रभार आज ले लिय है. शनिवार को उन्होंने थाने की सभी प्रक्रियाओं को पूरी कर ली है. नरेश प्रसाद इसके पहले शहर के बिष्टूपुर और सोनारी में भी अपनी सेवा दे चुके हैं.
Advertisements