पत्रकार और पुलिसकर्मिऑ को धमकाने वाले रामकृष्णा फोर्जिंग के सीपीओ सेनापति ओडिशा से हुए गिरफ्तार

Advertisements

सरायकेला :- पत्रकार और पुलिसकर्मिऑ को धमकाने वाले सेनापति को पुलिसकर्मियों ने ओडिशा से गिरफ्तार कर लिया है । बता दें कि सरायकेला-खरसावां जिले के रामकृष्णा फोर्जिंग के सीपीओ सेनापति का मनोबल इतना बढ़ गया था  कि वे मारपीट करने, अभद्र भाषा का प्रयोग करने, पुलिस से उलझने और फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर्स का कैमरा छीनकर फोटो और वीडियो फुटेज जबरन डिलीट करने से भी नहीं हिचकिचा रहे थे । साथ ही खुद को प्रेस क्लब का पत्रकार होने का दावा भी कर रहे थे । और लोक आलोक से बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि उनके पास प्रेस क्लब का आईडी कार्ड भी है । हालांकि इस बात को प्रेस क्लब द्वारा नकार गया था लेकिन यह कितना सच है यह तो सेनापती और प्रेस क्लब के पदाधिकारी ही जानें ।  वैसे गिरफ़्तारी के बाद संभावना है कि कल प्रेस वार्ता कर के इस मामले में और भी विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी ।

Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर : अब हर तीन महीने में होगी "DISHA" की बैठक,ताकि विकास योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा की जा सके- संजय सेठ

You may have missed