धीमी गति से निकल रहा रामनवमी जुलूस, आधी रात तक रहेगी ऐसी ही स्थिति

Advertisements
Advertisements
Advertisements


जमशेदपुर : शहर में रामनवमी को लेकर दोपहर से ही जुलूस निकालने का आदेश पारित किया गया था, लेकिन सोमवार की हालात ऐसे हैं कि शाम के सवा 7 बजे तक मात्र सात जुलूस को ही साकची गोलचक्कर को पार करते हुये देखा गया. ऐसी रफ्तार पर जुलूस को निकाला जा रहा है कि आधी रात हो जायेंगे. शहर की बात करें तो सुबह से ही पुलिस बल को ड्यूटी पर लगाया गया था. उनकी हालत पस्त हो गयी है. वे किसी तरह से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. शहर के थाने के मुंशी की बात करें तो उन्हें भी ड्यूटी पर लगाया गया है. थाना पूरी तरह से वीरान हो गया है. हालाकि इस बीच किसी तरह का मामला भी सामने नहीं आया है.

Advertisements
Advertisements


उमड़ पड़ी है भीड़


रामनवमी को लेकर लोगों की भीड़ भारी संख्या में उमड़ पड़ी. इसमें महिलाओं की संख्या तो सबसे ज्यादा है. दो साल के बाद इस तरह का उत्साह लोगों के बीच देखने को मिला. हालाकि इस दौरान पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद थी और ड्रोन कैमरा से लोगों पर निगरानी रखी जा रही थी. विधि व्यवस्था में किसी तरह का खलल नहीं पड़े. इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा था. समाचार लिखे जाने तक किसी तरह की अनहोनी घटना की सूचना नहीं है.

See also  गिरिडीह: 1 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, शहीद सप्ताह में दहशत फैलाने की थी योजना...

You may have missed