बर्मामाइंस में रिश्तेदार ने ही कर लिया नाबालिग लड़की का अपहरण

Young woman tied to a chair in a empty room, hands close up


जमशेदपुर :- बर्मामाइंस की एक नाबालिग लड़की का उसके ही रिश्तेदारों ने अपहरण कर लिया है. इस मामले में आरोपी उत्तर प्रदेश देवरिया गंगा के रहने वाले मनदीप दास और सहयोग करने में मनीषा देवी को बनाया गया है. घटना के बारे में नाबालिग के परिवार के लोगों का कहना है कि 10 मई की रात जब परिवार के लोग सो रहे थे, तब ही नाबालिग का अपहरण कर लिया गया है. दोनों आरोपी घटना की रात घर पर ही थे. रात के 11 बजे के बाद से दोनों आरोपी और घर की नाबालिग लड़की अचानक से लापता हो गयी. घटना के बाद आज ही मामला बर्मामाइंस थाने तक पहुंचा. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर इसकी जांच भी शुरू कर दी गयी है. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष के लोग मूलरूप से उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले हैं और आपस में रिश्तेदार ही हैं.

