टाटानगर के एक असामान्य बच्चे की स्वास्थ्य कामना हेतु खाटू धाम राजस्थान को निकले राहुल शर्मा… आज सातवें दिन पहुंचे इस मंदिर में…

0
Advertisements

जमशेदपुर: टाटानगर से खाटू धाम राजस्थान 1800 किलोमीटर की पदयात्रा कर बाबा श्याम को निशान चढ़ाने के लिए निकले श्री राहुल शर्मा का आज सातवे दिन राँची में नारायणी माता मारवाड़ी सेन सभा, राँची द्वारा स्वागत एवं निशान पूजन सेन पथ में किया गया। इस अवसर पर राहुल शर्मा जी को श्री सुशील तमोली द्वारा माला एवं डॉ महेंद्र राज द्वारा दुपट्टा पहनाया गया।नंदकिशोर चांगल, विष्णु प्रसाद,जयदीप राज, पवन अजारीवाल, राजेश चांगल, संजय दिनोदिया, राजेंद्र वर्मा,महेश सेन, मुकेश जाजोदिया, आनन्द अग्रवाल, सुदामा कुमार, केशव कुमार, शंकर कुमार द्वारा निशान पूजन किया गया। उसके बाद हरमू रोड स्थित श्याम मंदिर में बाबा श्याम के दर्शन कर निशान यात्रा अगले पढ़ाव विकाश विद्यालय के लिए प्रस्थान की।यात्रा का उद्देश्य है की टाटानगर के एक बच्चे यश कुमार जो आसमान्य है उसकी स्वस्थ कामना हेतु बाबा श्याम को अर्जी लगाने के लिए पदयात्रा कर अर्पित करना है। यह सम्पूर्ण यात्रा 55 दिनों में संपन्न होगी। यह राहुल शर्मा जी की दूसरी यात्रा है। अभी तक 170 किलो मीटर की यात्रा सम्पन्न हुई है। जगह जगह पर इस निशान यात्रा का स्वागत किया जा रहा है एवं भक्तजन बाबा श्याम को अर्जी लगा रहे है।

Advertisements
See also  सैफ अली खान पर आधी रात को हमला, अस्पताल में भर्ती; पुलिस जांच में जुटी

Thanks for your Feedback!

You may have missed