रामनवमी पर शहर में रैफ की होगी तैनाती, एसएसपी प्रभात कुमार ने दिये हैं आवश्यक दिशा-निर्देश

0
Advertisements

जमशेदपुर : रामनवमी को ध्यान में रखते हुये विधि-व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से चौकस है. इसको लेकर किसी तरह का रिस्क जिला प्रशासन नहीं लेना चाहती है. रामनमी को देखते हुये रैफ उतारने का निर्णय लिया गया है. रैफ की तैनाती पहले से ही कर दी गयी है. पूरे शहर अलावा कुछ ग्रीमीण क्षेत्रों में भी रैफ को उतारने का काम किया जायेगा.

Advertisements
Advertisements

संवेदनशील शहर में है जमशेदपुर
जमशेदपुर शहर को संवेदनशील शहरों की श्रेणी में जिला प्रशासन और राज्य सरकार की ओर से रखा गया है. इसको देखते हुये ही प्रत्येक साल रैफ उतारने का काम किया जाता है. इसके अलावा भी दूसरे जिले से जरूरत के हिसाब से बल मंगा लिया गया है. इस बीच खासकर संवेदनशील ईलाके में ही ज्यादा सतर्कता बरती जायेगी.

ये क्षेत्र है संवेदनशील

संवेदनशील क्षेत्रों में मानगो, साकची, गोलमुरी, परसुडीह, जुगसलाई, बर्मामाइंस, कदमा, कोवाली का हल्दीपोखर आदि इलाके शामिल है. इन क्षेत्रों में ज्यादा की संख्या में बल की तैनाती की जायगी.

एसएसपी ने दिये हैं आवश्यक दिशा-निर्देश

संवेदनशील क्षेत्रों में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी और अधिकारियों के साथ बैठक करके एसएसपी प्रभात कुमार ने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रखा है. हर हाल में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिये कहा गया है. किसी तरह की भी सूचना होने पर उसे यथाशीघ्र पास करने को कहा गया है.

शहर में रामनवमी पर रैफ उतारा जायगा. साथ ही जिले की पुलिस भी सतर्क रहेगी. हर हाल में विधि-व्यवस्था दुरूस्त रहेगा. जिला बल के अलावा बाहर से भी फोर्स को मंगाया गया है. रामनवमी का त्योहार शहर के लोग मिल-जुलकर मनायें. पुलिस प्रशासन से जो सहयोग चाहिये उसे करने को तैयार हैं, लेकिन आम लोगों को भी मिलकर चलना होगा. प्रभात कुमार, एसएसपी, पूर्वी सिंहभूम जिला.

Thanks for your Feedback!

You may have missed