किसान चौपाल लगाकर रबी फसल का प्रशिक्षण
बिक्रमगंज(रोहतास):- काराकाट प्रखंड के बेलाढी व नान्हो गांव में शनिवार को कृषि प्रौधोगिकी प्रबंध अभिकरण, आत्मा रोहतास द्वारा आयोजित किसान चौपाल में किसानों को प्रशिक्षण दिया गया । प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अजीत सिंह ने कृषि के विकास व किसानों के रबी फसलो के ज्यादातर उत्पादन के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा कर जानकारी दी गई ।आत्मा द्वारा आयोजित योजना किसान पुरस्कार, कृषि हितकारी समूह, कौशल विकास प्रशिक्षण तथा कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जैसे कृषि पंजीकरण, पराली प्रबंधन, बागवानी, उर्वरक का समुचित उपयोग,किसान पाठशाला, किसान गोष्ठी आदि की जानकारी देना है ।किसान चौपाल में कृषि समन्वयक संजीव कुमार लाल, अरुण कुमार सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक शत्रुघ्न कुमार, रविकांत ने किसानों को उक्त सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया कि किसानों को रबी फसल की बुआई के समय उपयोग की जाने वाली उर्वरक की मात्रा की जानकारी दी गई । मिट्टी की जांच कराने तथा मिट्टी के अनुसार फसल की बुआई करने की जानकारी किसानों को दी गई । किसान चौपाल में कृषि समन्वयक संजीव कुमार लाल, सुदर्शन सिंह, अरुण कुमार सिंह, कमलेश कुमार, किसान सलाहकार जैनेन्द्र सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक कुमारी पूर्णिमा पासवान, शत्रुघ्न कुमार, रविकांत कुमार थे ।