भाजपा के आवेदन पर हुआ त्वरित संज्ञान गोविंदपुर वासियों में बढ़ा वीडियो साहब का मान.

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- भारतीय जनता पार्टी गोविंदपुर मंडल माननीय प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदय श्री प्रवीण कुमार जी का हार्दिक अभिनंदन करती है तथा दिलों की गहराइयों से आभार व्यक्त करती है।
दिनांक 28 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी गोविंदपुर मंडल ने जमशेदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी माननीय श्री प्रवीण कुमार जी से मुलाकात कर गोविंदपुर में कुछ रोड और नालियां बनाने की एक सूची सौंपी थी । माननीय वीडियो साहब ने त्वरित संज्ञान लेते हुए पंचायत के माध्यम एक माह में इसे बनवाने का काम किया। yashodanagar अवस्थित अजय गुप्ता के घर से लेकर नवल पासवान के घर तक 160 फिट लंबा रोड बन चुका है , यशोदानगर मुख्य सड़क पर नालियां बनाई जा रही हैं तथा गोविंदपुर मंडल अंतर्गत आवेदन में दिए गए बाकी नालिया और रोड बनने का भी प्रोसेस जारी है।

Advertisements
Advertisements
See also  फेसेज और संकल्प ने कल्की 3.0 के साथ मुस्कुराहटें जगाईं...

You may have missed