पुरेंद्र का प्रयास रंग लाया, एक सप्ताह में शुरू होगी टाटा- कांड्रा रोड लाइट की मरम्मती

Advertisements

जमशेदपुर:- आदित्यपुर कांड्रा मेन रोड में बंद पड़े स्ट्रीट लाइट को बनाने हेतु श्रीजी इलेक्ट्रिकल कंपनी राजकोट को परचेज ऑर्डर दे दिया गया हैl परचेज ऑर्डर में 1 सप्ताह के अंदर विद्युत सामग्री उपलब्ध कराने को कहा गया हैl सामग्री मिलते ही रोड लाइट रिपेयरिंग का काम शुरू हो जाएगाl

Advertisements

ज्ञातव्य है कि आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर विकास समिति का एक प्रतिनिधिमंडल ने 1 माह पूर्व il&fs के प्रोजेक्ट मैनेजर सत्या प्रमोद से उनके कार्यालय में मिलकर टाटा कांड्रा रोड में कई महीने से बंद पड़े रोड लाइट को चालू किए जाने की मांग की थी l

इससे पूर्व पुरेंद्र नारायण सिंह ने 2 दिनों में खरकाई ब्रिज से लेकर आरआईटी मोड़ एवं टीचर ट्रेनिंग मोर से उषा मार्टिन मोड़ तक रात्रि समय में निरीक्षण कर टाटा कांड्रा मुख्य मार्ग एवं सर्विस रोड में लगे रोड लाइट की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया थाl निरीक्षण के क्रम में यह पाया गया था कि पूरे मार्ग पर कहीं-कहीं इक्का-दुक्का लाइट छोड़कर बाकी लगभग 90% लाइट बंद हैl रोड लाइट खराब होने के कारण इस मार्ग पर चलने वाले लोगों विशेषकर दोपहिया वाहन चालको, साइकिल चालकों एवं पैदल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैl लाइट खराब रहने के कारण कई बार प्रशासनिक समस्याएं भी सामने आती हैl

ज्ञातव्य है कि टाटा कांड्रा रोड के खरकाई ब्रिज से लेकर आरआईटी मोर एवं टीचर्स ट्रेनिंग मोर से लेकर उषा मोड़ तक मेन रोड/ सर्विस रोड में कुल 303 पोल लगे हुए हैं जिसमें लगभग 210 पोल मुख्य मार्ग पर डबल आर्म वाले एवं लगभग 100 पोल सर्विस रोड में सिंगल आर्म वाले लगे हुए हैंl सभी पोल के आर्म पर 400 वाट का सोडियम वेपर लैंप लगा हुआ हैl

See also  आदित्यपुर : केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा की, 65 लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ : गांगुली

Il&fs के प्रोजेक्ट मैनेजर सत्या प्रमोद ने पुरेंद्र नारायण सिंह को बतलाया था कि करीब 3 किलोमीटर रोड लाइट का केबल खराब हो गया है, जिसे बदलने के लिए एवं लाइट रिपेयरिंग के लिए इंडेंट नवंबर 2020 में बनाया गया थाl अप्रैल 2021 में फाइनल अप्रूवल मिल गया था l

कल परचेज ऑर्डर भी रिलीज हो गया हैl अब 1 सप्ताह के अंदर 15,69,401 रुपए की लागत से सभी बंद लाइट को मरम्मती कर चालू कर दिया जाएगाl  पुरेंद्र नारायण सिंह ने बतलाया कि वे शीघ्र ही आइएलएफएस के रीजनल हेड राजीव सिन्हा से रांची जाकर मुलाकात करेंगे और टाटा कांड्रा मार्ग में शेष बचे सभी जगह रोड लाइट लगाने की मांग करेंगेl वर्तमान में सिर्फ खरकाई ब्रिज से आरआईटी मोड एवं टीचर्स ट्रेनिंग मोड़ से उषा मार्टिन मोड़ तक लाइट लगा हुआ हैl

You may have missed