पुरेन्द्र नारायण सिंह के पिता का हुआ निधन , काल सुबह 11 बजे निकलेगा अंतिम यात्रा …

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर / आदित्यपुर :- राजद नेता पुरेन्द्र नारायण सिंह के पिता  सत्य नारायण सिंह (उम्र -78 वर्ष) का आज शाम देहांत हो गया है । ज्ञात हो कि सत्य नारायण सिंह  मूल रूप से गांव लई, थाना- बिहटा जिला पटना के निवासी थे । जो कि वर्ष 2003 में टाटा स्टील से रिटायर्ड होने के बाद आदित्यपुर मे रह रहे थे । वे अपने पीछे पत्नी 2 पुत्र चार पुत्री दो पौत्र छोड़ गए हैं। अंतिम यात्रा कल प्रातः 11 बजे उनके आवास रोड नंबर 16 आदित्यपुर 2 से पार्वती घाट के लिए निकलेगी। अपने युवावस्था में स्वर्गीय आरसी सिंह के नेतृत्व में कम्युनिस्ट पार्टी के सक्रिय नेता रहे थे।  इनके साथी उन्हें प्यार से जनवादी बुलाते थे।  श्री सत्य नारायण सिंह का निधन इलाज के दौरान टीएमएच में आज शाम 7:30 बजे हो गया।  उल्टी पेट दर्द एवं जलन की शिकायत पर श्री सत्य नारायण सिंह को 2 अक्टूबर को सुबह टीएमएच में भर्ती कराया गया था
लेकिन अचानक पैंक्रियाज सहित सभी ऑर्गन डैमेज हो गया और पिछले 3 दिनों से वेंटिलेटर पर थे जिसके बाद आज निधन हुआ ।

Advertisements
Advertisements
See also  करणी सेवा के विनय सिंह की हत्या में सफलता के कोसों दूर है पुलिस, रविवार को समाप्त हो जाएगा करणी सेवा का अल्टीमेटम

You may have missed