सेमरी में जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

Advertisements

करगहर/ रोहतास (अजय कुमार सोनी) :- करगहर प्रखंड क्षेत्र के सेमरी गांव में शुक्रवार को पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कैमूर रोहतास के एमएलसी संतोष कुमार सिंह ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण मुखिया का कार्यकाल समाप्त होने के बाद ब्यूरोक्रेसी हावी होने वाली थी। वहीं एक पदाधिकारी द्वारा समाचार पत्रों में यह खबर फैला दी गई थी कि 16 जून के बाद त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इसके बाद उनका अधिकार एवं कर्तव्य वीडियो एवं पंचायत सचिव के हाथों में चला जाएगा। एमएलसी ने कहा कि इसको लेकर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं पंचायत राज पदाधिकारी सम्राट चौधरी से मुलाकात कर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान के लिए कुछ न कुछ निदान निकालने की बात कही। ताकि पंचायत का कार्य सुचारू रूप से चल सके। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री व मंत्री ने कैबिनेट बैठक बुलाकर परामर्श दात्री समिति बनाने की घोषणा कर दी। जिसके कारण त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का मान सम्मान रह गया। वे पूर्ववत कार्य करेंगे लेकिन वीडियो एवं डीडीसी का उन पर कोई देखरेख नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर महात्मा गांधी का सपना था कि चहुमुखी विकास के लिए त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान देना बहुत जरूरी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ब्यूरोक्रेसी हावी होना चाहता है। लेकिन ऐसा मुख्यमंत्री कतई नहीं होने देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया संघ के अध्यक्ष गुप्तेश्वर सिंह एवं संचालन समाजसेवी दीपक रंजन वर्मा ने की। त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा एमएलसी को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि ना आज आप लोग मुखिया सहित तमाम प्रतिनिधि हैं और न मैं एमएलसी हूं। इसको किसी प्रकार के चुनाव से जोड़कर न देखा जाए। उन्होंने कहा कि इस कड़ी परिस्थिति में भी मै आपलोगों के साथ खड़ा हूँ। आगे त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का आशीर्वाद मिला तो उनकी समस्या को लेकर विधान परिषद में हमेशा उठाते रहेंगे। संतोष कुमार सिंह ने प्रखंड के तमाम परामर्श दात्री समिति अध्यक्षों एवं सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में सभी 20 पंचायतों के सदस्य मौजूद थे। मौके पर जिला परिषद शकील अहमद, जिला पार्षद प्रतिनिधि बनारसी सिंह, पंचायत परामर्श दात्री समिति अध्यक्ष निरंजन चौरसिया, सरोज सिंह, जगनरायण पासवान, राजू कुमार सिंह, अरविंद सिंह, सूर्यनाथ साह, हीरा साह, साजिदा बेगम, डा दामोदर नाथ सिंह, अनिल कुमार राय, सरोज बैठा, डब्लू साह, विश्वनाथ सिंह, लालबाबू कुमार, मुस्ताक अंसारी, शशि कुमार, धनजी चौधरी, पिंटू सिंह के अलावा धनजी पांडेय, नन्हे दुबे, अशोक सिंह, शिवजी सिंह यादव, अनिल चौबे सहित कई लोग मौजूद थे।

Advertisements

You may have missed