कोल्हान ऑटोनॉमस काउंसिल की मांग को लेकर कोल्हान रक्षा संघ का जनसभा 8को

0
Advertisements
Advertisements

चाईबासा। कोल्हान में कोल्हान ऑटोनोमस कॉन्सिल की मांग को लेकर कल 8 अप्रैल 2024 को जेटेया थाना अंर्तगत ग्राम कुंद्रीजोर में कोल्हान रक्षा संघ की ओर से जनसभा का आयोजन किया गया है।यह जानकारी मानकी मुंडा संघ कोल्हान पोड़ाहाट के पूर्व केन्द्रीय प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने दी । श्री लागुरी ने कहा कि इस सभा में कोल्हान प्रमंडल समेत अन्य स्थानों से संघ के नेता, मानकी मुंडा, डाकुआ, ग्रामीण सचिव, दिउरी व कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं। जिसमें सभा को संघ के केंद्रीय अध्यक्ष माईकल तिरिया, संगठन सचिव जयसिंह सुंडी, मानकी मुंडा संघ कोल्हान पोड़ाहाट के पूर्व केन्द्रीय प्रवक्ता बुधराम लागुरी, सेवानिर्वित फौजी सह समाजसेवी मानसिंह हेंब्रम समेत कई लोग संबोधित करेंगे। श्री लागुरी ने कहा कि सभा को सफल बनाने के लिए कोल्हान एरिया के मुंडाओं ने डकुआ के माध्यम से गांव गांव में डकरा करवाकर ग्रामीणों को सूचित किया गया है। वहीं संघ के ग्रामीण सेक्रेटरी के द्वारा इसकी तैयारी को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है, सभा कार्यक्रम स्थल तक ग्रामीणों ज्यादा से ज्यादा ले जाने के लिए वाहन, साइकिल का इंतेजाम किया जा रहा है।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : जल संकट समस्या समेत जनमुद्दों को लेकर जन कल्याण मोर्चा ने प्रशासक को सौंपा ज्ञापन

Thanks for your Feedback!

You may have missed