सीआरएम जेडीसी की टीम के द्वारा सार्वजनिक मिलित ट्रॉली पॉइंट का हुआ शुभारंभ

0
Advertisements

जमशेदपुर : 26th जुलाई को सीआरएम में सार्वजनिक मिलित ट्रॉली पॉइंट का शुभारंभ सीआरएम जेडीसी की टीम के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन VP HRM(अत्रया सान्याल),VP SS(प्रोबाल घोष)एवम यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी,महामंत्री सतीश सिंह, सह संयोजक शीलेश सिंह अपनी टीम के साथ रेड रिबन काटकर शुभारंभ किए।

Advertisements

यह ट्राली पॉइंट कैंटीन में सीआरएम में कार्यरत सभी स्थाई कर्मचारी एवं वेंडर पार्टनर के कर्मचारी सभी सुविधा ले पाएंगे। इसके आधिकारिक तौर पर 150 से ज्यादा बैठने की सुविधा किया गया है। यह कार्यक्रम के साथ सभी पदाधिकारियों ने पर्यावरण के हित के लिए यह कैंटीन के समीप वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम किया गया।

आज के उद्घाटन कार्यक्रम में चीफ सीआरएम अजय झा, इंजीनियरिंग सर्विस से चीफ त्रिपाठी सर, हेड कैसी झा, अनुराग,संतोष वैद्य ,जतिंदर कुमार,argya देव, साईं कुमार हेड एचआरएम संजय कुमार, चीफ एचआरएम मुकेश अग्रवाल, कैंटीन डिपार्टमेंट से स्नेहा कुमारी, रूपा कुमारी,एवं टाटा वर्कर्स यूनियन यूनियन के पदाधिकारी शत्रुघ्न राय ,शाहनवाज आलम,अजय चौधरी,हरिशंकर सिंह एवं विभागीय पदाधिकारी नितेश राज, अशोक गुप्ता, सरोज पांडे, संदीप बेहेरा ,दिनेश्वर कुमार, सूरज कुमार, गुलाब यादव एवं बहुत सारे सीआरएम कर्मचारियों उपस्थित थे। यह कार्यक्रम का संचालन सीआरएम जेडीसी वाइस चेयरमैन अश्विनी मथान एवं CRM HR के साथ जेडीसी सचिव प्रशस्ति श्रेया ने किया।

See also  आदित्यपुर : शिव काली मंदिर स्थापना दिवस समारोह का आज अंतिम दिन, हजारों श्रद्धालुओं में बटेंगे महाभोग

Thanks for your Feedback!

You may have missed