समान वेतन को लेकर निजी सुरक्षाकर्मियों ने डीएलसी कार्यालय में दिया धरना
जमशेदपुर (अभय कुमार मिश्रा):– ग्रुप फोर प्रबंधन एवं सुरक्षा कर्मी संघ के बीच में मिनिमम वेतन को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता हुआ । इस वार्ता में सुरक्षाकर्मियों के तरफ से जो बातचीत हुआ है उसमे सुरक्षाकर्मियों को कहना है कि कांट्रेक्टर एक्ट के तहत मिनिमम वेतन ग्रुप फोर सिक्योरिटी एजेंसी को 50% ही शत-प्रतिशत भुगतान किया जाता है, जबकि बाकी बचे 50% को मिनिमम वेतन के हिसाब से भी कम दिया जाता है। सुरक्षाकर्मियों का कहना है की प्रबंधन ऐसा नहीं करती तो पूरे झारखंड में जितना भी प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी है हम लोग पूरे झारखंड मे इसका कंप्लेन डीएलसी कार्यालय से लेकर श्रम आयुक्त रांची तक मांग करेंगे ताकि सुरक्षाकर्मियों का 100 % मिनिमम वेतन भुगतान हो सके ।
हालांकि डीएलसी महोदय द्वारा आदेश दिया गया है की प्रबंधन ऐसे कामगारों का लिस्ट 21 सितंबर तक उपलब्ध कराएं जिनको की कांट्रेक्टर मिनिमम वेतन नहीं मिल रहा है। इस पर आगे की कार्रवाई होगी।
ग्रुप फोर प्रबंधन एवं सुरक्षा कर्मी संघ के बीच हुए वार्ता मे ग्रुप फोर यूनियन अध्यक्ष रतन सिंह, छोटन सिंह,रंजित सिंह,वरुण दुबे,सुबोध सिन्हा,विश्वनाथ शर्मा,फुलेश्वर ओझा,अर्जुन सिंह, बी के झा,रंजित डॉन,संजय शर्मा,प्रकाश हेंब्रम इत्यादि लगभग सैकड़ों सुरक्षाकर्मी शामिल थे ।