समान वेतन को लेकर निजी सुरक्षाकर्मियों ने डीएलसी कार्यालय में दिया धरना

0
Advertisements

जमशेदपुर (अभय कुमार मिश्रा):– ग्रुप फोर प्रबंधन एवं सुरक्षा कर्मी संघ के बीच में मिनिमम वेतन को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता हुआ ।  इस वार्ता में सुरक्षाकर्मियों के तरफ से जो बातचीत हुआ है उसमे सुरक्षाकर्मियों को कहना है कि कांट्रेक्टर एक्ट के तहत मिनिमम वेतन ग्रुप फोर सिक्योरिटी एजेंसी को 50% ही शत-प्रतिशत भुगतान किया जाता है, जबकि बाकी बचे 50% को मिनिमम वेतन के हिसाब से भी कम दिया जाता है। सुरक्षाकर्मियों  का कहना है की प्रबंधन ऐसा नहीं करती तो पूरे झारखंड में जितना भी प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी है हम लोग पूरे झारखंड मे इसका कंप्लेन डीएलसी कार्यालय से लेकर श्रम आयुक्त रांची तक मांग करेंगे ताकि सुरक्षाकर्मियों का 100 % मिनिमम वेतन भुगतान हो सके ।

Advertisements

हालांकि डीएलसी महोदय द्वारा आदेश दिया गया है की प्रबंधन ऐसे कामगारों का लिस्ट 21 सितंबर तक उपलब्ध कराएं जिनको की कांट्रेक्टर मिनिमम वेतन नहीं मिल रहा है। इस पर आगे की कार्रवाई होगी।

ग्रुप फोर प्रबंधन एवं सुरक्षा कर्मी संघ के बीच हुए वार्ता मे ग्रुप फोर यूनियन अध्यक्ष रतन सिंह, छोटन सिंह,रंजित सिंह,वरुण दुबे,सुबोध सिन्हा,विश्वनाथ शर्मा,फुलेश्वर ओझा,अर्जुन सिंह, बी के झा,रंजित डॉन,संजय शर्मा,प्रकाश हेंब्रम इत्यादि लगभग सैकड़ों सुरक्षाकर्मी शामिल थे ।

See also  सैफ अली खान पर आधी रात को हमला, अस्पताल में भर्ती; पुलिस जांच में जुटी

Thanks for your Feedback!

You may have missed