प्राचार्य प्रो. डॉ. सत्यप्रिय महालिक ने ली स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के ईवीएस (पर्यावरण विज्ञान) की कक्षा
जमशेदपुर (संवाददाता ):- दिनांक 27 अप्रैल 2022 को जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय में स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के ईवीएस (पर्यावरण विज्ञान) की कक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. सत्यप्रिय महालिक ने ली। इस अवसर पर प्राचार्य ने विद्यार्थियों को पर्यावरण विज्ञान के अध्ययन की महत्ता को समझाते हुए प्रकृति एवं पर्यावरण के प्रति किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने पृथ्वी पर हो रहे विभिन्न प्रदूषणों के कारणों और उनके प्रभावों की चर्चा करते हुए कहा कि आज इसके कारण ओजोन की परत में छेद हो गया है, जिसके कारण सूर्य की पराबैंगनी किरणें पृथ्वी पर सीधे आने लगी है, इससे समस्त जीव जगत को काफी क्षति हो रही है । इस अवसर पर डॉ. मोनीदीपा दास , डॉ. शिप्रा व अन्य शिक्षकगण के साथ महाविद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे।