Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-केंद्र की मोदी सरकार की योजना को धरातल पर उतारने के लिए स्वामी विवेकानंद जन कल्याण समिति के संस्थापक अध्यक्ष अभिषेक डे द्वारा सोनारी के दोमुहानी मे निर्मलनगर पर स्थित टी•ओ•पी ऑफिस के समक्ष प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की शिविर लगाई गई। जिसके तहत मासिक ₹1 में 200000 तक का बीमा करवाया गया। शिविर में इस योजना का लाभ 200 बस्ती वासियों ने लिया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सोनारी नगर कार्यवाह नवीन पांडे, गुरूजात संघ सोनारी शाखा प्रमुख अप्पा राव, कुणाल करण एवं मनोज चौहान का काफी अहम योगदान रहा; इसके साथ ही निर्मलनगर के नरेश एवं सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक शाह जी ने काफी अहम भूमिका निभाई।शिविर में अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व प्रत्याशी रहे देवेंद्र सिंह एवं पूर्व जिला अध्यक्ष व धनबाद भाजपा प्रभारी अभय सिंह उपस्थित रहे।

Advertisements
See also  फरार वारंटियों को गिरफ्तार करें, एसएसपी ने आजादनगर थाने का किया निरीक्षण

You may have missed