सरस्वती पूजा की तैयारी जोड़ों पर , मानुसमुड़िया में बना मगरमच्छ के आकृति का पंडाल:-

Advertisements

बहरागोडा  :- बरसोल क्षेत्र में सरस्वती पूजनोत्सव की तैयारी जोरों पर है। विभिन्न शिक्षण संस्थानों, छात्रावासों तथा गली-मोहल्लों में छात्रों द्वारा मां सरस्वती की पूजा की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए मूर्ति स्थापित करने की जगह का चयन का उसे साफ-सुथरा का काम भी शुरू कर दिया गया है। पूजा स्थलों पर पंडाल लगाने की तैयारी भी हो रही है। वहीं, मूर्तिकारों द्वारा मां सरस्वती की मूर्तियों को एक माह पहले से ही निर्माण किया जा रहा है। जिसे वे अब अंतिम रूप देने में जुटे हैं। बरसोल के जगगन्नाथ,बारासती , जंझिया, पारुलिया, मानुसमुड़िया ,कुमारडूबि समेत कई जगहों पर मूर्तिकारों द्वारा मूर्तियां बनाई जा रही है। जहां छोटे साइज से लेकर बड़े आकार की मूर्तियों का निर्माण किया गया है। कुछ मूर्तियां ऑर्डर के आधार पर तैयार की गई है। इन मूर्तियों की कीमत एक हजार से लेकर 15 हजार रुपये तक के रेंज में उपलब्ध है।इसके साथ ही पूजा की तैयारी को लेकर युवा साउन्ड लाइट व पंडाल को भी बुक कराने में लगे हैं। विभिन्न समितियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुती की तैयारी भी की जा रही है।

Advertisements

मानुसमुड़िया में बना मगरमछ आकृति का पंडाल:-

सागर संघ कमिटि दारा नन्हें मुन्ने छोटे बच्चे बना रहे हैं 100 फिट का मगरमछ आकृति का पूजा पंडाल।कमेटी ने बताया की सरकारी गाइडलाइन का पालन करके ही पूजा पंडाल बनाये जा रहे हैं।बताया गया कि पूजा पंडाल में किसी को भी बिना माक्स में एंट्री नहीं होगी।डीजे नहीं बजेगी,भीड़ इक्कठा नहीँ होने दिया जाएगा।

You may have missed